-
कुल संख्या 479 हुई, 195 सक्रिय मामले
भुवनेश्वर. भुवनेश्नर नगर निगम क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. 29 नये संक्रमितों की पुष्टि हुई है. बीएमसी क्षेत्र में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 479 हो चुकी है. इनमें से छह लोगों की मौत हो चुकी है और 277 लोग स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके हैं. 195 सक्रिय मामले हैं.
नये संक्रमितों में 14 स्थानीय लोग हैं, 14 क्वारेंटाइन सेंटर से मामले हैं तथा एक महिला कोरोना योद्धा पाजिटिव पायी गयी है. जयदुर्गानगर में एक और लक्ष्मीसागर में चार पाजिटिव पाये गये हैं.
स्थानीय संक्रमण के मामलों में एक पुरुष डुमडुमा से, एक महिला खंडगिरि से, दो महिलाएं निजी अस्पताल की अटेंडेंट, एक पुरुष भरतपुर जीए कालोनी से, एक महिला यूनिट-5 केशरीनगर बस्ती से, एक पुरुष यूनिट-1 ब्याज हाईस्कूल के समीप से, एक निजी अस्पताल की महिला कर्मचारी, एक पुरुष बड़गड़ ब्रिट कालोनी से, एक युवा बोमीखाल जयदुर्गानगर से, एक युवा बरमुंडा टेल्को कालोनी से, एक युवा शहीदनगर, आंगन रेस्टूरेंट के समीप से (अस्पताल में इलाजरत), एक मामला हंसपाल (अस्पताल में इलाजरत) से पाजिटिव पाये गयें.
क्वारेंटाइन सेंटर में से एक पुरुष पेंडरा से, एक पुरुष दिल्ली से लौटा है, दो पुरुष विवेकानंग मार्ग, महाराणा साही से, एक पुरुष ब्रह्मेश्वरपाटना से, एक पुरुष रसूलगढ़ जीजीपी कालोनी से, एक पुरुष नयापल्ली एन-3, एक महिला मंचेश्वर से, एक महिला यूनिट-4 रामपुर बस्ती से, एक पुरुष लक्ष्मीसागर अपरसाही, एक पुरुष लक्ष्मीसागर चौक से, एक पुरुष लक्ष्मीसागर काली मंदिर के समीप तथा एक अन्य पुरुष लक्ष्मीसागर तलसाही से पाजिटिव पाये गये हैं. एक अस्पताल की महिला कर्मचारी भी पाजिटिव पायी गयी है.
कोविद अस्पताल की एक महिला कोरोना योद्धा भी पाजिटिव पायी है. भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में तीन लोग स्वस्थ हुए हैं.