-
कुछ जिलों में अब भी बीच-बीच में बारिश की संभावना
-
ओडिशा सरकार 31 अक्टूबर तक अलर्ट मोड पर
-
18,700 लोगों को मिल रहा मुफ्त भोजन
-
राज्यभर में 362 फ्री किचन संचालित
भुवनेश्वर। चक्रवात मॉनथा के बाद राहत और पुनर्वास कार्य लगातार जारी हैं। सरकार ने घोषणा की है कि राज्य प्रशासन 31 अक्टूबर तक अलर्ट मोड पर रहेगा, क्योंकि कुछ जिलों में अब भी बीच-बीच में बारिश की संभावना बनी हुई है। आपदा प्रभावित इलाकों में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए 362 मुफ्त रसोई केंद्र (फ्री किचन) चलाए जा रहे हैं, जहां अब तक 18,700 से अधिक विस्थापित लोगों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जा चुका है।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि हर प्रभावित परिवार तक राहत सामग्री और सहायता समय पर पहुंचे और पुनर्वास कार्य शीघ्र पूरा हो।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
