- 
कई जगहों पर भूस्खलन से सड़क संपर्क टूटा, मंदिर को नुकसान
- 
प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य तेज किए
- 
राहत शिविरों में ठहरे लोगों से लोगों से घर न लौटने की अपील
भुवनेश्वर। चक्रवात मॉनथा के गुजरने के बाद भी दक्षिण ओडिशा में लगातार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। गुरुवार को गंजाम, गजपति और कंधमाल जिलों के कई पहाड़ी इलाकों में नए भूस्खलन हुए, जिससे सड़क संपर्क पूरी तरह बाधित हो गया और कई घरों व मंदिरों को नुकसान पहुंचा। प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में राहत व मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है।
गजपति जिले के रायगड़ा ब्लॉक के शंकुड़ा-खिलिगंडा घाट रोड पर भारी भूस्खलन से सड़क का एक बड़ा हिस्सा मलबे में दब गया, जिससे बोंडा और खिलिंगी गांवों का संपर्क कट गया। इसी तरह मोहना ब्लॉक के बालिबाड़ा गांव के पास घाट सड़क पर भी पहाड़ के हिस्से ढह जाने से चार गांवों के रास्ते बंद हो गए। जिला प्रशासन ने मलबा हटाने के लिए तत्काल कार्रवाई शुरू की और राहत शिविरों में ठहरे लोगों से घर न लौटने की सलाह दी है।
गंजाम में 20 से अधिक गांवों का संपर्क टूटा
गंजाम जिले के रायपाट क्षेत्र में मंगलवार रात भूस्खलन से तडका साहि-अंकुली मार्ग अवरुद्ध हो गया, जिससे 20 से अधिक गांवों का संपर्क टूट गया। वहीं, कंधमाल के राइकिया ब्लॉक में खारिगुड़ा घाट पर पहाड़ का हिस्सा गिरने से एक घर को नुकसान हुआ, हालांकि परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित बच गए।
ऊपर व्याघ्र देवी मंदिर भी भूस्खलन की चपेट में
गंजाम के भंजनगर ब्लॉक में स्थित ऊपर व्याघ्र देवी मंदिर भी चक्रवात के बाद हुए भूस्खलन की चपेट में आ गया। मंदिर के ऊपर से गिरा विशाल पत्थर हनुमान मंदिर की दीवारों से टकराया और मुख्य मंदिर की दीवारों में दरारें पड़ गईं। सौभाग्य से, मौके पर मौजूद पुजारी और भक्त बाल-बाल बचे।
बंशधरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे
इस बीच, गजपति से बहने वाली बंशधरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे (53.98 मीटर) बना हुआ है, हालांकि गुम्मा नहर के उफान से कई गांवों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
चौबीसों घंटे चल रहा राहत व पुनर्स्थापन कार्य
राज्य सरकार ने बताया कि 5,925 प्रशिक्षित कर्मियों को गंजाम, गजपति, कोरापुट, रायगड़ा, मालकानगिरि, कंधमाल, नवरंगपुर और बौध जिलों में चौबीसों घंटे राहत व पुनर्स्थापन कार्यों में लगाया गया है।
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
