-
भूस्खलन की आशंका के बीच प्रशासन ने सभी वाहनों की आवाजाही पर लगाई रोक
-
मरम्मत कार्य भी हुआ स्थगित
भुवनेश्वर। चक्रवात ‘मॉनथा’ के प्रभाव से गंजाम जिले के कई हिस्सों में हो रही लगातार भारी बारिश के चलते क़लिंगा घाट मार्ग को पूरी तरह सील कर दिया गया है। भूस्खलन की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है। गंजाम कलेक्टर के निर्देश पर भंजनगर पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम दुर्गाप्रसाद इलाके में पहुंचकर मार्ग को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया, जिससे सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
प्रशासन ने घाट के ऊपरी हिस्से तक जनसामान्य की आवाजाही और वाहनों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। इस दौरान घाट में चल रहे मरम्मत और निर्माण कार्य को भी तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। बताया जा रहा है कि घाट क्षेत्र में पिछले 40 दिनों से लगातार वर्षा हो रही है, जिससे पहले भी भूस्खलन की घटनाएं हुई थीं और मार्ग का एक हिस्सा बह गया था।
स्थानीय निवासियों ने चिंता जताई है कि यदि चक्रवात ‘मॉनथा’ से बारिश और तेज हुई तो एक और भूस्खलन की संभावना बढ़ जाएगी, जिससे सड़क की मरम्मत कार्य में एक वर्ष या उससे अधिक का समय लग सकता है। एक निवासी ने कहा कि हमारा जीवन इस सड़क पर निर्भर है। 40 दिन पहले भूस्खलन से सड़क बह गई थी और अब फिर चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है।
एक अन्य निवासी ने बताया कि घाट सड़क की मरम्मत कार्य जारी था, लेकिन कल से इसे रोक दिया गया है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सड़क को बंद कर दिया है। हम चक्रवात को लेकर डरे हुए हैं। पहले हुए भूस्खलन से हमारी आजीविका पर बुरा असर पड़ा था, अब यह नया चक्रवात स्थिति को और बिगाड़ सकता है।
गौरतलब है कि कलिंगा घाट मार्ग गंजाम और कंधमाल जिलों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है, जिसके बंद होने से दोनों जिलों के बीच यातायात और स्थानीय व्यापार पर व्यापक असर पड़ सकता है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
