-
ओडिशा सतर्कता विभाग ने की कार्रवाई
-
ठेकेदार के बकाया बिल पास करने के लिए मांग रहे थे रिश्वत
बालेश्वर। जलेश्वर नगरपालिका के दो कर्मचारियों को ओडिशा सतर्कता विभाग ने शुक्रवार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ब्रज गोपाल घोष महापात्र (सफाई सह एमआईएस समन्वयक) और रतिकांत पात्र (स्वच्छता विशेषज्ञ) के रूप में हुई है। दोनों जलेश्वर नगरपालिका, बालेश्वर जिले में कार्यरत हैं।
जानकारी के अनुसार, एक ठेकेदार ने जलेश्वर नगरपालिका के तहत आईईसी गतिविधियों के अंतर्गत कार्य पूरा किया था और पिछले डेढ़ महीने से अपने बकाया बिल के भुगतान के लिए कार्यालय के चक्कर काट रहा था। इस दौरान घोष महापात्र और पात्र ने बिल पास करने के बदले 10 हजार रुपये की घूस की मांग की थी।
पीड़ित ठेकेदार ने मजबूर होकर इस मामले की शिकायत ओडिशा सतर्कता विभाग से की। शिकायत की पुष्टि के बाद सतर्कता टीम ने जाल बिछाया और शुक्रवार को दोनों अधिकारियों को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।
सतर्कता अधिकारियों ने रिश्वत की पूरी रकम मौके से बरामद कर जब्त कर ली। गिरफ्तारी के बाद घोष महापात्र के दो ठिकानों पर एक साथ तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है।
इस मामले में बालेश्वर सतर्कता थाना में मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है। सतर्कता विभाग ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
