-
पुरी समुद्र तट पर बनायी रेत कला
-
जस्टिस फॉर जूबिन गर्ग संदेश के साथ छह फीट ऊंची बालुका में व्यक्त की भावनाएं
पुरी। प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने असम के मशहूर गायक जूबिन गर्ग को अपनी अनोखी कला के माध्यम से भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पुरी समुद्र तट पर लगभग आठ टन रेत से छह फीट ऊंची एक खूबसूरत मूर्ति तैयार की, जिसमें जूबिन गर्ग का चित्र उकेरा गया है। मूर्ति के साथ उन्होंने संदेश लिखा है कि जस्टिस फॉर जूबिन गर्ग।
इस कलाकृति ने न केवल दर्शकों का ध्यान खींचा है, बल्कि उनकी संवेदनाओं को भी झकझोर दिया है। सुदर्शन के साथ उनके सैंड आर्ट इंस्टीट्यूट के छात्र भी इस श्रद्धांजलि निर्माण में शामिल हुए और अपने गुरु के साथ मिलकर इसे आकार दिया।
जूबिन गर्ग की याद में यह मेरा कलात्मक सम्मान – पटनायक
सुदर्शन पटनायक ने कहा कि एक कलाकार के रूप में जूबिन गर्ग के प्रति गहरी श्रद्धा व्यक्त करने का यह मेरा तरीका है। मैं सभी से अपील करता हूं कि इस दुखद समय में शांत और एकजुट रहें।
जूबिन गर्ग की मृत्यु पर शोक की लहर
बताया जाता है कि असम के लोकप्रिय गायक जूबिन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय निधन हो गया था। वे वहां नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में हिस्सा लेने गए थे, जिसका उद्देश्य उत्तर-पूर्व भारत की सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करना था। उनकी अचानक मृत्यु ने पूरे संगीत जगत और देशभर के प्रशंसकों को गहरे सदमे में डाल दिया।
मामले की जांच एसआईटी के हवाले
जूबिन गर्ग की मृत्यु को लेकर अभी भी रहस्य बना हुआ है। अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और एक विशेष जांच दल (एसआईटी) मामले की गहराई से जांच कर रहा है, ताकि इस दर्दनाक घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
