-
एक जिला एक गतिविधि के तहत हुआ पौधरोपण
सुधाकर शाही, कटक
लायंस क्लब इंटरनेशनल के स्थापना दिवस के अवसर पर एक जिला एक गतिविधि के तहत लायंस क्लब कटक प्राइड, कटक डिस्ट्रिक्ट 322C5, लायन उमेश सिकारिया के नेतृत्व में 15 फलदाय पौधे रोपे गये. इस कार्यक्रम में लायन सुनील मुरारका और क्लब के वरिष्ठ सदस्य भी उपस्थित थे. लायंस क्लब कटक प्राइड ने डॉक्टर्स-डे की पूर्व संध्या पर कोविद योद्धाओं को सम्मानित किया तथा उनके जुनून और विशेषाधिकार की प्रशंसा की.
नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन उमेश सिकारिया ने बताया कि लायंस क्लब इंटरनेशनल दुनिया का सबसे बड़ा गैरसरकारी संगठन है और उसने कोविद-19 में भारत के पीएम केयर फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में करीब 125 करोड़ का योगदान दिया है. लायंस क्लब कटक प्राइड के सभी सदस्यों ने आभार व्यक्त करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन उमेश सिकारिया के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की.