-
पर्याप्त जांच सेनिटाइजेशन तथा कोविड-19 नियमों को पालन करने की मांग
अमित मोदी
अनुगूल. जिला प्रशासन द्वारा कोविद-19 प्रबंधन को लेकर नाखुश है जिला कांग्रेस कमेटी. जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज एक पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर जिला प्रशासन को कई हिदायत देने के साथ आंदोलन की चेतावनी दी गई है. जिला कांग्रेस कमेटी सभापति विप्लव जेना ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुगूल जिला से राज्य तथा केंद्र सरकार सालाना हजारों करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह करती हैं. भारी मात्रा में राजस्व संग्रह करने पर भी इस जिले को अनदेखा किया जा रहा है. जिले में स्थित कई कारखानों की वजह से इस जिले में हजारों की संख्या में मजदूर तथा कारखाने के कर्मचारियों का आगमन हुआ है.
इन कारखानों के कर्मचारी कारखाना परिसर में रहने के साथ अनुगूल शहर तथा पूरे जिले भर में रह रहे हैं. पिछले दिनों जिले में स्थित दो कारखानों से कई कोरोना पॉजिटिव मिलने पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कारखाना के अंदर कार्यरत हर किसी की कोरोना जांच के साथ जिले भर में सेनिटाइजेशन करने की मांग की गई है. इसके अलावा कारखाने में कार्यरत कर्मचारियों को कारखाने परिसर में रहने की व्यवस्था के साथ बाहरी लोगों को कारखाने के अंदर तथा अंदर के लोगों को बाहर जाने पर पाबंदी लगाने की मांग की गई है. जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है कि कारखाने के उच्च पदस्थ अधिकारी कारखाने के इर्द-गिर्द भी सेनिटाइज नहीं कर रहे हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस कमेटी द्वारा आने वाले दिनों में उनकी मांगों को ना मानने पर कोविद-19 पालन करते हुए जिला प्रशासन के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी गई है. आयोजित इस पत्रकार सम्मेलन में जिला सभापति समेत कांग्रेस नेत्री सष्मिता बेहरा, जीतेंद्र साहू, सुनील प्रधान, सुदीप मिश्रा आदि मौजूद थे.