भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने त्रिपुरा की जनता को पावन खारची पूजा के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। यह लोकपर्व धरती माता की उपासना को समर्पित है और मानव तथा प्रकृति के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को दर्शाता है।
अपने सोशल मीडिया संदेश में प्रधान ने लिखा कि त्रिपुरा की बहनों और भाइयों को खारची पूजा के पावन अवसर पर शुभकामनाएं। यह पवित्र पर्व धरती माता के साथ आत्मीय संबंध का प्रतीक है, जो मानवता और प्रकृति के बीच भारतीय जीवन दर्शन में निहित सामंजस्यपूर्ण संबंधों को प्रतिबिंबित करता है। यह पर्व सभी के लिए शांति, समृद्धि और कल्याण लेकर आए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
