भुवनेश्वर – कोणार्क उत्सव रविवार से प्रारंभ होगा। कोणार्क के सूर्य मंदिर में ओडिशा पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम पांच नवंबर तक चलेगा। इस कार्यक्रम में प्रत्येक शाम को खुले आकाश के नीचे स्थित रंगमंच में कोणार्क नृत्योत्सव का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा चंद्रभागा स्थित समुद्र तट पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का बालू में चित्र कला का भी प्रदर्शन किया जाएगा। पर्यटन विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बार के आयोजन में अनेक नृत्य विशारद व शास्त्रीय नृत्यों के कलाकार अपना प्रदर्शन देंगें। इसमें ओडिशी नृत्य के अलावा भरतनाट्यम, कथक, कुचीपुड़ी नृत्य के कलाकार शामिल होंगे । इंडोनेशिया के बाली द्वीप के कलाकार भी इस बार आकर्षण के केन्द्र बिंदु होंगे। कोणार्क सूर्य मंदिर से तीन किलोमीटर दूरी पर स्थित चंद्रभागा समुद्र तट पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का बालू की कला का आयोजन अंतरराष्ट्रीय ख्याति संपन्न कलाकार सुदर्शन पटनायक के देख रेख में होगा। इसमें पूरे विश्व के 123 प्रतियोगी शामिल होंगे। इसमें इस बार अमेरिका, आयरलैंड, डेनमार्क, कनाडा, रुस व श्रीलंका के साथ-साथ भारत के तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, बिहार, पश्चिमबंगाल, राजस्थान, महाराष्ट्र व गुजरात के कलाकार भी शामिल होंगे ।
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …