भुवनेश्वर. राज्य में मंगलवार को 167 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5470 हो गई है. राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज पहचान किये गये संक्रमितों में से 150 लोग संगरोध केन्द्रों से हैं, जबकि शेष 17 स्थानीय लोग हैं. पहचान किये गये संक्रमित कुल 18 जिलों के हैं. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गजपति जिले से सर्वाधिक 41 संक्रमितों की पहचान की गई है. इसी तरह रायगड़ा जिले से पांच, जाजपुर जिले से पांच, खुर्दा जिले से आठ नये संक्रमित पाये गये हैं. नयागढ़ जिले से दो, बालेश्वर जिले से 13, जगतसिंहपुर जिले से 19, कटक जिले से तीन नये संक्रमित पाये गये हैं. ढेंकानाल जिले से नौ, बरगढ़ जिले से एक, गंजाम जिले से 30, पुरी जिले से एक, सुंदरगढ़ जिले से चार नये संक्रमितों की पहचान की गई है. बलांगीर जिले से एक, मयूरभंज जिले से 14, झारसुगुड़ा जिले से तीन, केन्द्रापड़ा जिले से सात नये संक्रमितों की पहचान की गई है. नये मामले सामने आने के बाद कांटैक्ट ट्रेसिंग व अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
गत 24 घंटों में राज्य में 3469 नमूनों की परीक्षण
राज्य में गत 24 घंटों में 3458 नमूनों का परीक्षण किया गया है. अब तक राज्य में 231356 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
