-
पूरे प्रदेशभर में मनाया गया योग दिवस
-
घरों में रहकर लोगों किया योगा का अभ्यास

भुवनेश्वर. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेशभ में कार्यक्रम आयोजित किये गये. कोविद-19 को ध्यान में रखकर सार्वजनिक कार्यक्रम कम स्थानों पर आयोजित हुए और वहां सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया. अधिकांश लोगों ने अपने घरों में योग कर योग दिवस मनाया. पतंजलि योग समिति की इकाइयों द्वारा राज्य के विभिन्न स्थानों पर योग दिवस को मनाया गया. इसी तरह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने भी योग दिवस विभिन्न स्थानों पर मनाया. इधर, ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने ट्वीटकर कहा कि योग मानव सभ्यता के लिए भारत का एक दिव्य उपहार है. योग सुपर चेतना के साथ मानव चेतना का संघ है.

केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने नई दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास पर परिवार के सदस्य़ों के साथ योग दिवस मनाया. इसी तरह केन्द्रीय मंत्री प्रताप षड़ंगी ने भी योग दिवस मनाकर इसकी फोटो सोशल मीडिया में साझा की.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
