संबलपुर. श्रमिक स्पेशल ट्रेन में गर्भवती प्रवासी महिला यात्री को रेलवे द्वारा त्वरित मदद की गई है. बलांगीर जिले की रहने वाली 23 वर्षीय प्रवासी पिंकी छतर, आंध्र प्रदेश के तिरुपति से श्रमिक स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर-07421तिरुपति-नवापारा) से घर लौट रही थी. टिटिलागढ़ स्टेशन के पास पहुंचते समय उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई. रेलवे चिकित्सा अधिकारी द्वारा टिटलागढ़ रेलवे स्टेशन पर पैरा मेडिकल टीम के साथ तत्काल ध्यान देकर उसे तत्काल अनुविभागीय अस्पताल/टिटलागढ़ में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया. जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
