Home / Odisha / भुवनेश्नर में कोरोना के सात नये मामले

भुवनेश्नर में कोरोना के सात नये मामले

  • गंजाम में संक्रमितों की संख्या 796 हुई

भुवनेश्वर. राजधानी में कोरोना के सात नये मामले सामने आये हैं. भुवनेश्रर नगर निगम द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. सात नये मामलों में चार रेलवे के कर्मचारी हैं और एक निजी अस्पताल का कर्मचारी है. इसी तरह दो लोग डुमडुमा इलाके के हैं  और वे पूर्व संक्रमितों से संपर्क में  आये थे.

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. गंजाम जिले में आज 41 नये मामले सामने आने के बाद जिले में अभी तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 796 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, खुर्दा जिले  में 412,  कटक जिले में 366,  जाजपुर जिले में 358 मामले सामने आये हैं. इसी तरह  बालेश्वर जिले में 276, पुरी जिले में 211 ,  केन्द्रापड़ा जिले में 193,  भद्रक जिले में 180  मामले सामने आ चुके हैं. पश्चिम बंगाल से अंफान ड्यूटी कर लौटने वाले एनडीआरएफ, ओड्राफ व  अग्निशमन विभाग के 206   जवान अभी तक संक्रमित हो चुके हैं.

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जगतसिंहपुर जिले में 174 , गजपति जिले में 191 ,  बलांगीर जिले में 150 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसी तरह कंधमाल जिले में 147, सुंदरगढ़ जिले में 146, मयूरभंज जिले में 129 व नयागढ़ जिले में 113 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. विभाग की ओर से कहा गया है कि केन्दुझर जिले में 80,  नुआपड़ा जिले में 79, कलाहांडी जिले में 64, ढेंकानाल जिले में 52, बरगढ़ जिले में 50. अनुगूल जिले में 49, मालकानगिरि जिले में 49 कोरोना संक्रमित हैं.

इसी तरह  देवगढ़ जिले में 40, बौद्ध जिले में 40 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. सोनपुर जिले में 31 संक्रमित हैं. संबलपुर जिले में 24, कोरापुट जिले में 24, झारसुगुड़ा जिले में 21, कोरोना संक्रमित हैं. रायगड़ा जिले में 12 तथा नवरंगपुर जिले में 12 कोरोना संक्रमित  पाये गये हैं.

 

Share this news

About desk

Check Also

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान

योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *