-
बीजद के विधायक ने की जमकर नारेबाजी
-
नहीं चल सका प्रश्नकाल व अन्य कार्यक्रम
-
सदन की कार्यवाई हुई बार-बार स्थगित
भुवनेश्वर। विपक्षी पार्टी बीजद के विधायकों के हंगामे के कारण विधानसभा में आज प्रश्नकाल का कार्यक्रम नहीं हो सका। पोलनम मुद्दे पर चर्चा करने के लिए विपक्षी बीजद विधायक नारेबाजी की।इस कारण विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती सुरमा पाढ़ी को बार-बार सदनकी कार्यवाही स्थगित करना पडा।
आज निर्धारित कार्यसूची के अनुसार, सुबह 10:30 बजे कार्यवाही शुरू हुई। इस समय विधानसभा अध्यक्ष ने बीजद विधायक प्रसन्न आचार्य के जल संसाधन विभाग के एक प्रश्न का उत्तर देने के लिए मुख्यमंत्री की ओर से मंत्री मुकेश महलिंग को बुलाया। इस दौरान बीजद विधायकों ने पोलावरम के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए नारेबाजी करते हुए अपनी मांग दोहराई। बीजद के विधायक हाथों में प्लाकार्ड लिये सदन के बीच में आ गये और नारेबाजी की। विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें सदन की कार्यवाही में सहयोग करने तथा अपने स्थान पर जाने का अनुरोध किया। बीजद विधायकों ने उनकी बात नहीं मानी। नारेबाजी कम नहीं होने के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही को 11:30 बजे तक स्थगित कर दिया।
11:30 बजे कार्यवाही फिर से शुरू होते ही बीजद विधायकों ने फिर से पोलावरम म मुद्दे पर नारेबाजी की। विधायक सदन के मध्य भाग में आकर इस पर चर्चा करने की मांग कर रहे थे। इस बीच कांग्रेस के विधायकों ने भी महिला अपराधों के मुद्दे पर प्लेकार्ड लेकर नारेबाजी की।
विधानसभा अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि बीजद ने पोलावरम म मुद्दे पर चर्चा के लिए कार्यस्थगन प्रस्ताव लाने के लिए नोटिस दी थी, लेकिन चूंकि यह मामला न्यायालय में है, इसलिए सदन के नियमों के तहत इस प्रस्ताव पर चर्चा नहीं की जा सकती।
इसके बावजूद विपक्षी विधायकों ने हंगामा जारी रखा। अध्यक्ष ने 12:15 बजे तक कार्यवाही को फिर से स्थगित करने की घोषणा की। 12:15 बजे कार्यवाही पुनः शुरू होते ही स्थिति वही रही। इसके कारण उपाध्यक्ष भवानी शंकर भोई ने 15 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
