भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने भक्तकवि मधुसूदन राव को जयंती के अवसर पर स्मरण किया। एक्स हैंडल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ओड़िया भाषा के प्रथम वर्णमाला के प्रणेता और समाज सुधारक भक्तकवि मधुसूदन राव की जयंती के अवसर पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ओड़िया भाषा और साहित्य जगत को समृद्ध करने में उनका योगदान हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगा।
Check Also
साहित्य समाज का प्रतिबिंब, जलवायु परिवर्तन पर साहित्यकार उठाएं आवाज: राज्यपाल
कहा- तलवार से अधिक शक्तिशाली है कलम भुवनेश्वर। साहित्य समाज का सजीव प्रतिबिंब होता है …