-
मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर लोगों संबोधित करेंगे केन्द्रीय अमित शाह
भुवनेश्वर. केन्द्र में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहला वर्ष पूरा हुआ है. इस अवसर पर आगामी 8 मार्च को केन्द्रीय गृह मंत्री राज्य के जनता को डिजिटल प्लैटफार्म के जरिये वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. भाजपा के सभी कार्यकर्ता इस वर्चुअल रैली में शामिल होंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने एक पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस रैली के लिए जोरदार तैयारी चल रही है.
इस वर्चुअल रैली के साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए पार्टी कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं. इस रैली के जरिये केन्द्रीय गृह मंत्री एक साल में किये गये कार्यों का विवरण देने के साथ-साथ आगामी कार्ययोजना के बारे में भी बतायेंगे तथा संगठन को प्रदेश में मजबूत कैसे किया जा सकेगा. इसके लिए भी मंत्र प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा कि इस वर्चुअल रैली के लिए पार्टी प्रदेश महामंत्री रंजन पटेल व प्रदेश मंत्री कालंदी सामल को जिम्मेदारी दी गई है.