-
दो सप्ताह के अंदर इस संबधी रिपोर्ट आयेगी कि वायरस कहां से आया है तथा यह कौन सी कैटागोरी का है
भुननेश्वर. ओडिशा में कोरोना वायरस का जेनेटिक स्टडी प्रारंभ किया गया है. ओडिशा में कोरोना के कौन सा वायरस कहां से आया है, इसकी जेनेटिक परीक्षण किया जाएगा. इसके लिए कोरोना संक्रमितों के नमूना संग्रह कर जेनेटिक स्टडी प्रारंभ किया गया है. भुवनेश्वर स्थित इंस्टीट्यूट आफ लाइफ साइंस (आईएलएस) में यह अध्ययन शुरू किया गया है. आईएलएस के निदेशक अजय परिडा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दो सप्ताह के अंदर इस संबधी रिपोर्ट आयेगी कि वायरस कहां से आया है तथा यह कौन सी कैटागोरी का है. इस बारे में स्टडी से पता चल पायेगा. उन्होंने कहा कि ओडिशा में कम्युनिटी संक्रमण नहीं हुआ है. संगरोध केन्द्रों के संपर्क में आकर स्थानीय लोग संक्रमित हुए हैं. उन्होंने कहा कि संक्रमण बढ़ने को लेकर मानसून की किसी प्रकार का प्रभाव नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि इस बारे में जागरुक नहीं हुए तो स्थिति गंभीर हो सकती है.