भुवनेश्वर. राज्य सरकार द्वारा नयी गाइडलाइन जारी किये जाने के बाद भुवनेश्वर नगर निगम ने उसके अधीन आने वाले पार्कों के खुलने व प्रवेश के नियमों में भी परिवर्तन किया है. भुवनेश्वर नगर निगम द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अब हर शनिवार व रविवार को शटडाउन के कारण पार्कें बंद रहेंगे.
शेष दिनों में ये पार्क सुबह पांच बजे से 10 बजे तक व बाद में शाम को चार बजे से छह बजे तक खुलेंगे. इसके साथ इस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सुबह पांच बजे से सात बजे तक केवल 60 वर्ष की आयु से अधिक लोग ही पार्क में प्रवेश कर सकेंगे. उससे कम आयु वर्ग के लोगों को इस अवधि मे प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. साथ ही इसके बाद के समय में 60 साल के आयु वर्ग के लोगों को पार्क में जाने की अनुमति नहीं होगी.