कटक- यहां स्थित गोपीनाथ मंदिर की कार्यकारिणी समिति के सत्र 2019-22 के लिए चुनाव संपन्न हो गया है। इस समिति में सज्जन कुमार केजरीवाल अध्यक्ष चुने गये हैं, जबकि कृष्ण कुमार मोदी सचिव, महेश कुमार मोदी खजांची बने हैं। इसके अलावा डे-टू-डे कमेटी में विजय कमानी, अशोक कमानी, रमन बगड़िया तथा कैलाश सांगानेरिया शामिल हैं। यह जानकारी यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।
Check Also
ओडिशा में बीजद एक और झटका
नेता जलधर साहू ने पार्टी छोड़ी, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला भुवनेश्वर। ओडिशा में बीजद …