Home / Odisha / 10 साल में 14 उद्योगों का 4,097 करोड़ की बिजली बिल माफ

10 साल में 14 उद्योगों का 4,097 करोड़ की बिजली बिल माफ

  • ओडिशा सरकार ने योजनाओं के तहत छूट दी छूट

भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने बीते 10 वर्षों में 14 उद्योगों के लिए 4,097.67 करोड़ की बिजली बकाया राशि माफ की है। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंहदेव ने बुधवार को विधानसभा में दी।
वरिष्ठ कांग्रेस विधायक ताराप्रसाद वाहिनीपति के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में ऊर्जा विभाग के प्रभारी उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इन 14 उद्योगों के लिए बिजली शुल्क वित्तीय वर्ष 2015-16 से औद्योगिक नीति संकल्प (आईपीआर) और विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) नीति जैसी योजनाओं के तहत छूट दी गई थी।
सिंहदेव द्वारा प्रस्तुत बयान के अनुसार, ओडिशा सरकार ने सेज नीति-2015 के तहत वेदांता लिमिटेड, झारसुगुड़ा के लिए सबसे अधिक 3599.88 करोड़ रुपये के बिजली शुल्क में छूट दी, जबकि केंद्रीय पीएसयू, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल), पारादीप को 314.03 करोड़ रुपये की छूट मिली। इसके अतिरिक्त, अनुगूल स्थित जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) को बिजली शुल्क में 103.16 करोड़ रुपये की छूट दी गई।
इन छूटों के अलावा, उपमुख्यमंत्री ने सदन को बताया कि राज्य सरकार ने ऊर्जा विभाग की एकमुश्त समाधान योजना, 2022 के तहत 36 उद्योगों के लिए 1324.83 करोड़ रुपये की बिजली बकाया राशि (लंबित बिलों के लिए ब्याज पर छूट के माध्यम से) में भी छूट दी है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत सरकार ने सेल की इकाई राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के लिए 550.12 करोड़ रुपये, चौद्वार स्थित आईएमएफए लिमिटेड के लिए 440.12 करोड़ रुपये और केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम नेशनल एल्युमीनियम कंपनी (नाल्को) के लिए 203.91 करोड़ रुपये का बिजली बकाया माफ किया है।
उन्होंने बताया कि अन्य कंपनियों के अलावा, जेएसपीएल, अनुगूल (35.76 करोड़ रुपये), आदित्य एल्युमीनियम लिमिटेड, संबलपुर (17.79 करोड़ रुपये), टाटा स्टील लिमिटेड, कलिंगनगर (16 करोड़ रुपये) और वेदांता लिमिटेड, लांजीगढ़ (10.13 करोड़ रुपये) के बिजली बिलों को भी ओडिशा सरकार ने माफ कर दिया है।
सिंहदेव ने कहा कि इंजीनियर-इन-चीफ-सह-प्रधान मुख्य विद्युत निरीक्षक द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, इस साल अक्टूबर तक 23 उद्योगों के खिलाफ 1096.32 करोड़ रुपये का बिजली बकाया था।
उन्होंने कहा कि सबसे अधिक 285.02 करोड़ रुपये की बकाया राशि जिंदल इंडिया थर्मल पावर लिमिटेड, अनुगूल जिले के तालचेर से बकाया है, इसके बाद वीजा स्टील लिमिटेड, जाजपुर है, जिसने 246 करोड़ रुपये का बिजली बकाया नहीं चुकाया है।
इसी तरह, ढेंकानाल स्थित जीएमआर कमलांगा एनर्जी लिमिटेड, मैथन इस्पात निगम लिमिटेड, जाजपुर और श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड, संबलपुर ने क्रमशः 179.35 करोड़ रुपये, 85.31 करोड़ रुपये और 83.25 करोड़ रुपये के बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है।
लंबित बिजली बकाया वाले अन्य उद्योगों में ओसवाल केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, पारादीप (79.95 करोड़ रुपये), एएमएनएस, पारादीप (56 करोड़ रुपये), भास्कर स्टील एंड फेरो अलॉयज, सुंदरगढ़ (23.67 करोड़ रुपये) और यजदानी स्टील एंड पावर लिमिटेड, जाजपुर (13.68 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

प्रमुख लाभार्थी:
• वेदांता लिमिटेड, झारसुगुड़ा: 3,599.88 करोड़ (सेज नीति-2015 के तहत)।
• आईओसीएल, पारादीप: 314.03 करोड़।
• जेएसपीएल, अनुगूल: 103.16 करोड़।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर

मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *