Home / Odisha / सिंगापुर की कंपनियों को ओडिशा में निवेश के लिए आमंत्रण

सिंगापुर की कंपनियों को ओडिशा में निवेश के लिए आमंत्रण

  • मुख्यमंत्री मोहन चरणा माझी ने दिया हर सहयोग का आश्वासन

  • सिंगापुर में सुरबाना जुरोंग पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स का विस्तार से दौरा किया

सिंगापुर/भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को सिंगापुर की कंपनियों को ओडिशा में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने ओडिशा में निवेश करने पर हर तरह से सहयोग का आश्वासन दिया। इसे लेकर उन्होंने सिंगापुर के अधिकारियों से मुलाकात भी की। इसके साथ ही इस दौरान उन्होंने पेट्रोकेमिकल्स, केमिकल्स, इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक्स क्षेत्रों में साझेदारी की संभावनाओं पर चर्चा की। दौरे का मुख्य फोकस औद्योगिक विकास और कौशल विकास पर रहा।
सिंगापुर दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री माझी और उद्योग मंत्री संपद चंद्र स्वाईं के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सुरवन जुरोंग पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स का विस्तार से दौरा किया। इस कॉम्प्लेक्स को विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना के लिए जाना जाता है और यह पेट्रोकेमिकल प्रोसेसिंग में वैश्विक अग्रणी है।
सीएम ने कहा कि जुरोंग पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स की विश्वस्तरीय संरचना को देखकर प्रेरणा मिलती है। ओडिशा, जो भारत के पूर्वी समुद्र तट पर स्थित है, बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में निवेश के लिए तेजी से उभर रहा है। पारादीप और अन्य बंदरगाह-आधारित केंद्र इस विकास के प्रमुख चालक हैं।
जी-टू-जी बैठकें हुईं
जुरोंग द्वीप का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री ने सिंगापुर के उपप्रधानमंत्री और व्यापार एवं वाणिज्य मंत्री गण किम योंग से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने ओडिशा के समृद्ध समुद्री इतिहास और बोटा बंदाना उत्सव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सिंगापुर की कंपनियों को ओडिशा में निवेश के लिए आमंत्रित किया और उन्हें निवेश के लिए सहयोगी अनुभव का आश्वासन दिया।
सीएम ने सिंगापुर की वरिष्ठ विदेश मामलों की मंत्री सिम ऐन से भी मुलाकात की और हरित ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और उद्योगों में संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने सिंगापुर सरकार और आईटीईईएस के सहयोग से ओडिशा में स्थापित वर्ल्ड स्किल सेंटर को सफल साझेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
साझा प्रयासों की योजना
दोनों नेताओं ने व्यापार, संस्कृति और रणनीति के क्षेत्र में ओडिशा और सिंगापुर के बीच संबंधों को मजबूत करने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने जलवायु, डिजिटल विकास और सतत भविष्य पर सहयोग की आवश्यकता पर सहमति जताई।
वित्तीय प्रौद्योगिकी में नवाचार पर चर्चा
सीएम ने सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण के चीफ फिनटेक ऑफिसर सोपनेंदु मोहंती के साथ ओडिशा की बढ़ती अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण से फिनटेक सेक्टर में नवाचारों पर चर्चा की।
उद्योग मंत्री का जोर
उद्योग मंत्री ने कहा कि ओडिशा के औद्योगिक विकास के साथ हमारा कौशल विकास के प्रति भी प्रतिबद्धता है। हम इस साझेदारी को आगे बढ़ाने, प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बढ़ाने और वैश्विक कार्यबल की मांगों को पूरा करने के लिए अपने युवाओं को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
अगले दो दिन महत्वपूर्ण
मुख्यमंत्री अपने दौरे के अगले दो दिनों में निवेशकों और औद्योगिक संगठनों के साथ एक-एक बैठक करेंगे। इसके अलावा, सिंगापुर में बसे ओड़िया समुदाय से भी मुलाकात करेंगे ताकि राज्य के विकास में उनके सुझाव और सहयोग प्राप्त किया जा सके।
इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री ने सिंगापुर में कई उद्योगपतियों से मुलाकात की और ओडिशा में निवेश के लिए रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की।

Share this news

About desk

Check Also

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान

योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *