-
कांग्रेस की मदद से सत्ता में लौटने के बीजद के दावे पर जयनारायण ने किया कटाक्ष
भुवनेश्वर। राज्य में बीजू जनता दल के सत्ता में लौटने के दावे पर वरिष्ठ भाजपा नेता तथा संबलपुर विधायक जय नारायण मिश्र ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि बीजद को वीके पांडियन और प्यारी मोहन महापात्र को लीज पर दिया गया था।
बीजद के वरिष्ठ नेता अतनु सब्यसाची ने कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से ओडिशा में बीजद की अगली सरकार बनने का दावा किया था।
उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजद के गिने चुने दिन बचे हैं और वह वर्तमान में आईसीयू में है। बीजद के अंदरूनी संघर्षों के चलते इसकी स्थिरता पर सवाल उठ रहे हैं।
मिश्र ने बीजद की इस रणनीति को एक आखिरी कोशिश करार दिया और पार्टी के नेतृत्व की कमी पर सवाल उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी का नेतृत्व नौकरशाह से राजनेता बने वीके पंडियन और स्वर्गीय प्यारी मोहन महापात्र को लीज पर दे दिया गया था, जिससे नेता और जमीनी कार्यकर्ता उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री अतनु सब्यसाची नायक ने महाकालापड़ा, केंद्रापाड़ा में एक जनसभा के दौरान कहा था कि कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से बीजद नेता नवीन पटनायक एक बार फिर ओडिशा के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। नायक ने कहा कि बीजद के पास विधानसभा में 51 सीटें हैं, कांग्रेस के पास 14 और तीन निर्दलीय विधायक हैं। इससे केवल आठ से दस सीटों की कमी रह जाती है, जिसे पूरा कर सत्ता का दावा किया जा सकता है।
हाल के हफ्तों में बीजद सांसदों देवाशीष सामंतराय, मुन्ना खान और पूर्व सांसद अमर पटनायक ने भी इसी तरह की टिप्पणियां की थी।