-
कहा- बेटी बनकर दूर करूंगी बस्तीवासियों की परेशानियां
-
86 बस्तियों में सबसे पहले दूर होगी पानी-सड़क की किल्लत
-
बिजली और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी
हेमन्त कुमार तिवारी, जमशेदपुर।
जमशेदपुर से भाजपा की प्रत्याशी पूर्णिमा साहू ने दावा किया कि जमशेदपुर की 86 बस्तियों में को वह हाईटेक बनाएंगी। उन्होंने कहा कि जीतने के बाद विधायक के रूप में नहीं, बल्कि एक बेटी के रूप में जनता की सेवा करूंगी। इसके लिए हमें जमशेदपुर की हर जनता का आशीर्वाद चाहिए। उन्होंने बिजली, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं को हाईटेक बनाने का संकल्प भी लिया है।
पूर्णिमा ने ‘इण्डो एशियन टाइम्स’ के साथ एक साक्षात्कार में यह वादा किया और बस्तीवासियों और हर जनता से अपनी ‘बेटी’ को विधायक के रूप में चुनकर सेवा का अवसर देने की अपील की।
उन्होंने कहा कि मैं खासकर गरीब और बस्तीवासियों की तकलीफों को नजदीक से समझती हूं। अब इसे हल के लिए मेरे पास मौका आया है, लेकिन आपके सहयोग की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब, पिछड़े, वंचित और आदिवासी लोगों के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन यहां की सरकार के कारण आप सभी लोगों को इसका लाभ नहीं मिला है। केंद्र सरकार पूरे देश में शुद्ध पेयजल आपूर्ति योजना चला रही है, लेकिन यहां की सरकार ने इससे आपको वंचित रखा है। मैं आपके दर्द को समझ रही हूं। इसलिए आपसे निवेदन है कि अपनी बेटी को आशीर्वाद प्रदान करें, ताकि इस सेवाओं को आप तक पहुंचा सकूं। उन्होंने आश्वासन दिया कि चुनाव जीतने के बाद सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी।

पूर्णिमा साहू ने कहा कि मैं खुद बस्तियों से लंबे समय से जुड़ी हूं और एक बेटी के रूप में इन सभी समस्याओं का समाधान करने का इरादा रखती हूं। मेरे लिए यह केवल एक चुनाव नहीं है, बल्कि बस्तियों के हर घर का दर्द और संघर्ष दूर करने की लड़ाई है।
पूर्णिमा ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि 86 बस्तियों में पानी की किल्लत एक गंभीर समस्या है और इसे दूर करना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने बताया कि बस्तियों में बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा और सभी निवासियों को एक स्थायी और निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी।
पूर्णिमा साहू ने कहा कि वह बस्तीवासियों की समस्याओं को अपनी समस्याएं मानकर समाधान करने का वादा करती हैं।
उन्होंने बताया कि पानी और बिजली के साथ ही अन्य बुनियादी सुविधाओं पर भी ध्यान दिया जाएगा, ताकि बस्ती के लोग अच्छे जीवन की ओर अग्रसर हो सकें। पूर्णिमा ने बताया कि वह हर संभव सरकारी सहायता और योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए समर्पित हैं और इसमें जनता का समर्थन उनके लिए अत्यंत आवश्यक है।

‘बेटी बनकर करूंगी सेवा’
पूर्णिमा साहू का कहना है कि वह बस्तियों की बेटी के रूप में उनकी सेवा करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह इन बस्तियों के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। साहू ने कहा, “यह चुनाव केवल एक राजनीतिक अवसर नहीं, बल्कि एक बेटी का अपने समाज की उन्नति का संकल्प है। मैं जनता से यह अपील करती हूं कि वे मुझे अपनी बेटी मानकर मुझे सेवा का मौका दें।”
विकास के लिए ठोस योजनाओं का दावा
पूर्णिमा साहू ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग तक विकास की रोशनी पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि वह विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से बस्तियों में सुविधाओं की पूर्ति करेंगी। उनका कहना है कि विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य किया जाएगा।
जनता से समर्थन की अपील
पूर्णिमा साहू ने जनता से अपील की कि वह भाजपा को चुनें, ताकि वह बस्तियों की समस्याओं को हल करने में मदद कर सकें। उन्होंने बताया कि भाजपा ने हमेशा से जनता के हितों को प्राथमिकता दी है और इस बार भी बस्तियों की खुशहाली उनकी प्राथमिकता होगी।
पूर्णिमा साहू के इस वादे के बाद बस्तियों में उम्मीद की एक नई किरण जगी है, कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द हो सकेगा और वे बेहतर जीवन जी सकेंगे।
इस खबर को भी पढ़ें-ओडिशा को मिलेट हब बनाया जाएगा – मुख्यमंत्री
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
