Home / Odisha / गंजाम के प्राचीन तारातारिणी मंदिर में चोरी

गंजाम के प्राचीन तारातारिणी मंदिर में चोरी

  • चोरों ने चुराई चांदी की मुकुट

ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के प्रतिष्ठित तारातारिणी मंदिर में मंगलवार रात चोरों ने वहां से चांदी का मुकुट, अन्य आभूषण और दान पेटी से नकदी चुरा ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाये गये हैं।

जानकारी के अनुसार, चोरों ने मंदिर के ग्रिल और मुख्य दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और देवी के चांदी के मुकुट सहित अन्य बहुमूल्य वस्तुएं चुराकर फरार हो गए। इस घटना से मंदिर के मुख्य पुजारी ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि मंदिर में सीसीटीवी कैमरे और उचित सुरक्षा प्रबंधों की कमी के कारण चोरी हुई।

पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही बुधवार सुबह पुरुषोत्तमपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। इस घटना से श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया है और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।

सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ीं

गौरतलब है कि पहाड़ी की चोटी पर स्थित यह पवित्र मंदिर, रुषिकुल्या नदी के मनोरम दृश्यों के साथ, आदिशक्ति को समर्पित एक प्राचीन और पूजनीय स्थल है। यह पवित्र स्थान इतिहास और पौराणिक कथाओं में रचा-बसा है, जहां देशभर से श्रद्धालु आशीर्वाद, शांति और आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त करने के लिए आते हैं।

मंदिर के टूटे हुए थे ताले

जानकारी के मुताबिक, चोरी की घटना मंदिर के खुले होने से पहले सुबह के वक्त हुई थी। जब सेवायत मंदिर पहुंचकर उसे खोलने गए थे और देखा कि मंदिर के दरवाजे के ताले टूटे हुए थे। घटनास्थल पर पुलिस की वैज्ञानिक टीम और खोजी कुत्तों की मदद ली गई। पुलिस का कहना है कि चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

चोरी की नई घटना नहीं

बताया गया है कि इससे पहले भी 1995 में मां की मूर्तियां चोरी हो चुकी थीं और अब फिर से चांदी के आभूषण चोरी हुए हैं। गंजाम एसपी ने कहा कि इस मामले में आरोपी बहुत जल्द पकड़े जाएंगे और उन्हें सख्त सजा दिलवाई जाएगी। मंदिर के संचालन में सुधार के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरे को फिर से सक्रिय किया जाएगा।

Share this news

About admin

Check Also

ओडिशा में बीजद एक और झटका

नेता जलधर साहू ने पार्टी छोड़ी, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला भुवनेश्वर। ओडिशा में बीजद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *