भुवनेश्वर। हाल ही में चक्रवात डाना और निम्न दबाव के कारण हुई भारी बारिश से प्रभावित विभिन्न जिलों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा आज विकास कमिशनर और जल संसाधन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती अनु गर्ग ने भुवनेश्वर स्थित सेच सदन के बाढ़ नियंत्रण कक्ष में की। इस बैठक में जल संसाधन विभाग के उच्च पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई कि जल संसाधन विभाग के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी पहले से ही प्रभावित जिलों में तैनात हैं और वे स्थिति का निरंतर निरीक्षण कर रहे हैं। प्रशासन के साथ समन्वय बनाते हुए संभावित बाढ़ नियंत्रण कार्यों के संचालन हेतु जल संसाधन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती गर्ग ने आवश्यक निर्देश और परामर्श दिए हैं।