भुवनेश्वर। केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि भारतीय राजनीति के अजातशत्रु एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूं। रामविलास पासवान जी ने दशकों तक भारतीय राजनीति में गरीबों, दलितों और पिछड़े वर्गों की आवाज़ बुलंद की। सार्वजनिक जीवन में रहते हुए उन्होंने जनहित के मुद्दों को हमेशा प्राथमिकता दी। पिछड़े वर्गों के हितों को लेकर उनके योगदान और जनसेवा की भावना को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …