भुवनेश्वर। बीजद विधायक दल की बैठक 20 जुलाई को दोपहर शंख भवन में होगी। विपक्षी दल के नेता नवीन पटनायक की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में विधानसभा की रणनीति तैयार की जाएगी। गौरतलब है कि अगले 22 तारीख से ओडिशा विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है।
वहीं, दूसरी ओर शुक्रवार शाम 6 बजे बीजद सांसदों की बैठक करने आयोजित होने की संभावना है। राज्यसभा सांसद सुलता देव ने कहा कि हमने नवीन पटनायक के निर्देश पर ओडिशा के साढ़े चार करोड़ लोगों के लिए जैसा कार्य किया था, वैसे ही उनके मार्गदर्शन में सांसद काम करेंगे। विपक्षी दल के तौर पर हमें जनादेश मिला है। बीजद अध्यक्ष ने हमें जनादेश के अनुसार ओडिशा के लोगों की आवाज के रूप में काम करने का निर्देश दिया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
