भुवनेश्वर – राज्य में महिला व नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। राज्य सरकार ने विधानसभा में स्वयं स्वीकार किया है कि इस साल के पहले छह माह में 1149 महिलाओं के साथ दुष्कर्म हुआ है, जिसमें से 604 नाबालिग लड़कियां हैं। जाजपुर जिले के पंचायत कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी स्मितारानी मामले में विधानसभा में चर्चा न कराने देना राज्य सरकार की अलोकतांत्रिक मानसिकता को स्पष्ट करता है। उन्होंने कहा कि नवीन पटनायक सरकार एक ओर महिलाओं को सम्मान देने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर महिलाओं के प्रति अत्याचार के मामले में मूकदर्शक बनी हुई है। भाजपा के प्रदेश सचिव डा लेखाश्री सामंत सिंहार ने पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि नवीन पटनायक सरकार स्मितारानी मामले में बीजद के स्थानीय नेताओं को बचाने के लिए कार्य कर रही है। केवल वहीं नहीं अनेक स्थानों पर बीजद के नेतांओं को सुरक्षा देने के लिए पुलिस कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि स्मितारानी मामले में जांच की दिशा को भटकाने के लिए राज्य सरकार ने पुलिस महानिदेशक विजय कुमार शर्मा को पद से हटाया है।
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …