भुवनेश्वर – जगतसिंहपुर जिले के नुआगांव पुलिस थाना अंतर्गत दलिता युवती की आत्महत्या के मामले में विधानसभा में गृह राज्य मंत्री दिव्यशंकर मिश्र ने मंगलवार को बयान दिया। उन्होंने कहा कि सात नवंबर को लड़की के माता ने अपनी बेटी के शब को लटकते हुए देखा। लड़की की मां के अनुसार, पड़ोस के युवक दीपक बेहुरा उनकी बेटी से एकतरफा प्रेम करता था। उनकी लड़की का कुछ आपत्तिजनक फोटो को दीपक उनके घर की दीवार पर चस्पा करता था। लोकलज्जा के कारण लड़की ने आत्महत्या कर ली। इसके संबंध में पीड़िता के परिवार ने थाने में लिखित में शिकायत की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा वह वर्तमान में न्य़ायिक हिरासत में है। उन्होंने कहा कि पीड़िता अनुसूचित जाति वर्ग के होने के कारण उसके परिवार को एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। उधर कांग्रेस के विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने कहा कि वह इस बयान को खारिज करते हैं। उल्लेखनीय है कि इस मामले को लेकर सोमवार को विधानसभा में हंगामा हुआ था। विपक्षी विधायकों ने इस मामले में मुख्यमंत्री से बयान देने की मांग को लेकर हंगामा किया था। इस कारण विधानसभा को चार बार स्थगित करना पड़ा था।
Home / Odisha / जगतसिंहपुर दलित युवती आत्महत्या मामले में विधानसभा में गृह राज्य मंत्री ने दिया बयान
Check Also
गंजाम के प्राचीन तारातारिणी मंदिर में चोरी
चोरों ने चुराई चांदी की मुकुट ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के प्रतिष्ठित तारातारिणी मंदिर में मंगलवार …