Home / Odisha / रंजन भाई और सुभाष चौहान का जाना सेवा क्षेत्र को रिक्त किया – प्रकाश बेताला

रंजन भाई और सुभाष चौहान का जाना सेवा क्षेत्र को रिक्त किया – प्रकाश बेताला

 

सुभाष चौहान के निधन से ओडिशा के राजनीति क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक एवं जनसेवा के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है

भुवनेश्वर. रंजन भाई और सुभाष चौहान के परलोक गमन से जनसेवा के क्षेत्र में एक बड़ा रिक्त स्थान हो गया दिया है. कल रंजन भाई का इस प्रकार चले जाना हम सबके लिए अत्यंत पीड़ादायक एवं दुखदाई है. यह शोक संवेदना वनवासी कल्याण आश्रम ओडिशा के प्रांतीय कोषाध्यक्ष प्रकाश बेताला ने जतायी है.

उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा है कि मैं प्रभु जगन्नाथ के श्री चरणों में प्रार्थना करता हूं दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें एवं उनके परिवार को इस कष्ट को सहने की क्षमता प्रदान करें. हम सब कार्यकर्ताओं का यह कर्तव्य है जिस निष्ठा के साथ में रंजन भाई ने कल्याण आश्रम के कार्य में अपने आप को नियोजित किया, उसे कायम रखें. हम सब उनके साथ काम कर चुके हैं और हमारा दायित्व है कि कल्याण आश्रम के काम को और गति प्रदान करके मातृभूमि की सेवा में अपने आपको नियोजित करें.

उन्होंने कहा कि आज सुबह सुभाष चौहान के निधन से ओडिशा के राजनीति क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक एवं जनसेवा के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. भाई सुभाष जी के साथ में मुझे काम करने का मौका मिला एवं उनसे मेरे अंतरंग संबंध भी रहे हैं. मैं प्रभु जगन्नाथ जी के श्री चरणों में प्रार्थना करता हूं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके अपूर्ण को पूर्ण करने के लिए हम सब लोगों, समाज और राष्ट्र को क्षमता प्रदान करे. उनके परिवार को इस दुख की घड़ी से उबरने के लिए क्षमता प्रदान करें.

Share this news

About desk

Check Also

नंदनकानन रोपवे पर उमड़ी पर्यटकों की भीड़

भुवनेश्वर। नए साल के आगमन पर नंदनकानन रोपवे में पर्यटकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *