-
अब तक मरने वालों की संख्या 11 हुई
-
19 घायलों का विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है उपचार
भुवनेश्वर। पुरी में चंदनयात्रा के दौरान पटाखा विस्फोट की घटना में उपचार के दौरान दो और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की कुल संख्या 11 हो गई है। विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) के कार्यालय ने बताया कि और 19 घायलों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। पुरी के जिलाधिकारी को प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया गया है। एसआरसी ने बताया कि सरकार स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है। यह भीषण हादसा बुधवार शाम को पुरी में महाप्रभु श्री जगन्नाथ की 21 दिवसीय चंदनयात्रा के दौरान आतिशबाजी के कारण हुआ। बुधवार रात नरेंद्र पुष्करिणी के तट पर देवी घाट पर पटाखा विस्फोट में कुछ नाबालिगों सहित लगभग 30 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पहले ही अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और विशेष राहत आयुक्त सत्यव्रत साहू द्वारा पटाखा विस्फोट की उच्च स्तरीय प्रशासनिक जांच के आदेश दे दिए हैं। पटनायक ने मृतकों के परिजनों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) से 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।