-
जांच में जुटी पुलिस
भुवनेश्वर। राजधानी स्थित बड़गड़ थानांतर्गत बसुआघाई नदी के तट पर एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गयी। स्थानीय निवासियों ने सबसे पहले नदी किनारे झाड़ियों में पड़े शव को देखा और फिर पुलिस को सूचना दी। इस बीच पुलिस ने शव बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिस्थितिजन्य साक्ष्यों को देखते हुए पुलिस को संदेह है कि महिला की हत्या कर उसे नदी किनारे फेंक दिया गया होगा। शव पिछले तीन-चार दिन से पड़े होने की आशंका जताई जा रही है। मृतक की पहचान तत्काल नहीं हो सकी थी। पुलिस मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है कि घटना के पीछे कौन है। मौके पर वैज्ञानिक टीम तैनात कर दी गई है। आसपास कुछ ईंट भट्टे हैं। पुलिस ने इन ईंट भट्टों पर लोगों से महिला के बारे में पूछताछ की। पुलिस ने आसपास के गांवों का भी दौरा किया और विभिन्न पुलिस स्टेशनों से किसी भी गुमशुदगी की शिकायत के बारे में जानकारी मांगी। हालांकि पुलिस की ओर से कोई टिप्पणी नहीं मिली थी।