-
निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे चुनाव
भुवनेश्वर। ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले बीजू जनता दल (बीजद) को एक और झटका लगा है। करंजिया के पूर्व विधायक विजय कुमार नायक ने सत्तारूढ़ पार्टी से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि उन्हें लंबे समय से उपेक्षित किया गया था।
सूत्रों ने बताया कि दो बार के विधायक ने अपना इस्तीफा बीजद अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भेज दिया है। उन्होंने क्षेत्रीय पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
2009 और 2014 में मयूरभंज जिले के करंजिया से चुने गए नायक ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ बीजद में उनकी उपेक्षा की गई। हालांकि उन्होंने 2019 के आम चुनावों के दौरान अपने क्षेत्र में पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की।
आगामी चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने से नाखुश पूर्व विधायक ने कहा कि वह इस बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
