भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का फेक वीडियो दिखा कर बयान देने वाले बीजद नेता प्रदीप माझी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस घटना को लेकर प्रधान ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी का ध्यान आकर्षित किया है।
प्रधान ने कहा कि गुमास्ता व बाहरी नेता के इशारे पर प्रदीप माझी ने इस तरह का कार्य किया है। यह वीडियो नकली है, यह प्रमाणित हो चुका है। इस बारे में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के नाम पर मामला दर्ज हो चुका है। चुनाव प्रचार के समय राज्य बाहर के गुमास्ता के इशारे पर माझी द्वारा केन्द्रीय गृह मंत्री के खिलाऱफ इस तरह का बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है। गुमास्ता को खुश करने के लिए उन्होंने यह कार्य किया है। इस घटना के बारे में मुख्य चुनाव अधिकारी व जाकर थाने में मामला किया जाएगा।