Home / Odisha / आम लोग नहीं कर पायेंगे विशेष ट्रेन से आवाजाही

आम लोग नहीं कर पायेंगे विशेष ट्रेन से आवाजाही

  • सिर्फ पंजीकृत यात्री ही कर पायेंगे विशेष ट्रेन से सफर

  • उन यात्रियों को ही ट्रेन में सवार होने की अनुमति होगी जिन्हें राज्य सरकार के अधिकारी रेलवे स्टेशनों पर लाएंगे

भुवनेश्वर. भारतीय रेलवे ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकारों के यहां पंजीकृत कराने वाले ही लोग विशेष श्रमिक ट्रेन से सफर कर पायें. इस ट्रेन से आम लोगों की आवाजाही नहीं हो पायेगी और न ही आम यात्री को टिकट प्रदान किया जायेगा. रेलवे ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति राज्य सरकार के यहां पंजीकृत नहीं है तो उसे किसी भी हालत में स्टेशन पर आना चाहिए. हम किसी भी व्यक्ति को कोई टिकट जारी नहीं करेंगे और ना ही किसी समूह या व्यक्ति का
कोई अनुरोध स्वीकार करेंगे. हम केवल उन यात्रियों को ट्रेन में सवार होने की अनुमति देंगे, जिन्हें राज्य सरकार के अधिकारी रेलवे स्टेशनों पर लाएंगे. राज्य सरकार के पास यह तय करने का अंतिम अधिकार है कि हमारी गाड़ियों में कौन यात्रा करेगा.

लाकडाउन को लेकर अब 17 तक नहीं चलेंगी यात्री ट्रेनें

कोविद-19 को लेकर जारी लाकडाउन की अवधि में विस्तार के कारण भारतीय रेलवे की सभी यात्री ट्रेनों की सेवाएं अब 17 मई 2020 तक रद्द रहेंगी. कोरोना को लेकर लाकडाउन के कारण यह सेवाएं रद्द चली आ रही हैं. हालांकि इस दौरान विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों की आवाजाही राज्य सरकारों द्वारा आवश्यकतानुसार विशेष श्रमिक रेलगाड़ियों द्वारा की जाएगी. वर्तमान में माल ढुलाई और पार्सल ट्रेन परिचालन भी जारी रहेगा.

जाजपुर में नहीं थम रहा प्रकोप, आज पांच पाजिटिव मरीज मिले, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 154 हुई

जाजपुर में कोरोना का प्रकोप थम नहीं रहा है. आज पांच मरीज पाजिटिव मिले. इनमें तीन पुरुष तथा दो महिलाएं शामिल हैं. पुरुष मरीजों की आयु 28, 56 और 63 साल है, जबकि महिला रोगियों की आयु 24 और 60 साल है.

बताया जाता है कि ये सभी कोलकाता से लौटकर ओडिशा आये हैं. इसके साथ ही राज्य मरीजों की संख्या 154 हो चुकी है. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है.

कल भी जाजपुर में चार पाजिटिव मिले थे. बलांगीर में दो व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाये गये और बालेश्वर में एक मरीज मिला था. जाजपुर में मरीजों की संख्या 44 हो गयी है.

 

 

Share this news

About desk

Check Also

भारत-इंग्लैंड के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच नौ फरवरी को

टिकटों की बिक्री शुरू, पहला टिकट मुख्यमंत्री ने खरीदा भुवनेश्वर। कटक के बारबाटी स्टेडियम में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *