भुवनेश्वर। आत्मनिर्भर महिला खुशहाल परिवार, एक कदम स्वावलंबन की ओर के उद्देश्य को लेकर तेरापंथ महिला मंडल भुवनेश्वर की तरफ से श्री उत्सव प्रदर्शनी शनिवार को यहां तेरापंथ भवन में आयोजित हुई। इस प्रदर्शनी में 51 से अधिक स्टाल लगाए थे। इसके उद्घाटन समारोह के मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी रोजालिन पाटशाणी मिश्रा, डा.वेदुला रामलक्ष्मी, नवीन बेंगानी, रिमली, भुवनेश्वर तेरापंथ सभा के बच्छराज बेताला व अन्य उपस्थित थे।
इस दौरान अतिथियों ने अपने विचार वक्त करते समय महिला सशक्तिकरण को रेखांकित किया तथा उनकी हौसला अफजाई की।
महिला मंडल भुवनेश्वर शाखा की अध्यक्ष प्रेमलता सेठिया तथा महामंत्री रश्मि बेताला ने बताया कि पूरे देश में तेरापंथ महिला मंडल की 600 से अधिक शाखाओं के माध्यम से ऐसे कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन के लिए आयोजित किए जाते हैं। इसी कड़ी में तेरापंथ भवन यह प्रदर्शनी आयोजित हुई। इस प्रदर्शनी में एक ही छत के नीचे घर के सजावट एवं परिधान से लेकर खान-पान की सामग्री उपलब्ध थी।