-
ओडिशा के साथ-साथ गुजरात, पंजाब और पश्चिम बंगाल में भी अधिकारियों के तबादले
भुवनेश्वर। भारतीय के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने गुरुवार को एक अधिसूचना जारी कर ओडिशा में ढेंकनाल के जिलाधिकारी और देवगढ़ तथा कटक ग्रामीण जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) के स्थानांतरण का आदेश दिया।
ईसीआई द्वारा आज जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, आयोग ने ओडिशा, गुजरात, पंजाब और पश्चिम बंगाल में आठ एन-कैडर एसपी और एसएसपी और पांच 5 गैर-कैडर डीएम के स्थानांतरण का आदेश दिया। यह आदेश अधिसूचना उन जिलों से संबंधित है, जहां प्रमुख राजनेताओं के रिश्तेदार आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में समान अवसर प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए डीएम या एसपी के रूप में कार्यभार संभाल रहे हैं।
जिले में डीएम और एसपी के पद क्रमशः भारतीय प्रशासनिक (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों के लिए कैडर हैं। आयोग द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और श्री सुखबीर सिंह संधू के साथ एक बैठक बुलाने के बाद यह निर्णय लिया गया।
ओडिशा में ढेंकानाल के डीएम और देवगढ़ तथा कटक ग्रामीण जिलों के एसपी के स्थानांतरण किए गए हैं। इसी तरह से गुजरात में छोटा उदयपुर और अहमदाबाद ग्रामीण जिलों के एसपी के, पंजाब में पठानकोट, फाजिल्का, जालंधर ग्रामीण और मलेरकोटला जिलों के एसएसपी के, पश्चिम बंगाल में पूर्व मेदिनीपुर, झारग्राम, पूर्व बर्धमान और बीरभूम जिलों के डीएम के तथा पंजाब में एसएसपी बठिंडा और असम में एसपी सोनितपुर को निर्वाचित राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ रिश्तेदारी या पारिवारिक संबंध के कारण स्थानांतरित करने का भी निर्देश दिया है। प्रशासन के पक्षपाती होने या समझौता किए जाने की किसी भी आशंका को दूर करने के लिए एहतियाती कदम के तौर पर इन दोनों जिलों के अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
