-
पुरी-कोणार्क रेलवे लाइन पर काम भी जल्द ही होगा शुरू
-
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की घोषणा
पुरी। पुरी और अयोध्या के बीच जल्द ही एक विशेष ट्रेन चलेगी तथा लंबे समय से प्रतीक्षित पुरी-कोणार्क रेलवे लाइन पर काम जल्द ही शुरू होगा। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को पुरी में एक आरओबी शिलान्यास समारोह के मौके पर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात पर जोर दे रहे हैं कि ओडिशा में विकास तेज गति से होना चाहिए। इसी के तहत आज दो फैसले लिये गए हैं। लंबे समय से प्रतीक्षित पुरी-कोणार्क रेलवे लाइन पर काम जल्द ही शुरू होगा। इसके अलावा, पुरी और अयोध्या के बीच एक विशेष ट्रेन सेवा जुलाई या अगस्त महीने में शुरू होगी।
सिद्धमहावीर रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास
पुरी के सारधाबली में सिद्धमहावीर रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास आज एक समारोह के बीच किया गया। इस समारोह में केंद्रीय रेल मंत्री के साथ-साथ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समारोह में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्र और सड़क परिवहन और राजमार्ग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
सातपड़ा और जान्हिकुड़ा संपर्क सड़क जल्द बनेगी
इस मौके पर गडकरी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि आज 28 राष्ट्रीय राजमार्गों का शिलान्यास या उद्घाटन समारोह किया जा रहा है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि पुरी जिले के कृष्णाप्रसाद ब्लॉक के सातपड़ा और जान्हिकुड़ा को जोड़ने वाली 6 किलोमीटर लंबी सड़क जल्द ही बनाई जाएगी।