भुवनेश्वर। आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किये गये कोरापुट जिले के बैपारीगुड़ा थाना के अधिकारी सुशांत सतपथी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद कोरापुट के विजिलेंस एसपी प्रद्युम्न कुमार द्विवेदी ने पुलिस महानिदेशक को अनुशासनात्मक कार्रवाई के संबंध में पत्र लिखा था। इसके बाद पुलिस महानिदेशक ने उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि बैपारीगुड़ा थाने के अधिकारी सुशांत सतपथी को पिछले दिनों विजिलेंस ने दबोचा था। वह बस से कटक आ रहे थे। इसी दौरान विजिलेंस के अधिकारियों ने उनके पास से 2 लाख 70 हजार रुपये की राशि बरामद की थी। पैसे के बारे में पूछने पर उसके सोर्स के बारे में वह बताने में नाकाम रहे थे। इसके बाद उनके घर व अन्य ठिकानों पर छापामारी की गई थी। इस दौरान उनके यहां से 37 लाख रुपये से अधिक नकद बरामद की थी। इसके बाद विजिलेंस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।