-
ओडिशा की समृद्ध संस्कृति व ज्ञान परंपरा को लेकर छात्राओं के अनुभवों को सुना
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज भारत सरकार का एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के अधीन शुरू किये गये युवा संगम के तीसरे चरण में भुवनेश्वर आने वाले केरल के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के युवाओं से भेंट की तथा उनके अनुभवों को सुना।
शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित इस चर्चा कार्यक्रम में प्रधान ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना है। शिक्षण संस्थानों में अध्ययन करने वाली युवा पीढ़ी को भारत के विभिन्न राज्यों में पर्यटक के रुप में भ्रमण कराने के साथ-साथ वहां की समाज के साथ-साथ सांस्कृति, परंपरा, खाद्य शैली आदि से परिचित कराना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।
युवा संगम के तीसरे चरण में आईआईएम संबलपुर के नेतृत्व में केरल के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के 42 छात्र-छात्राएं ओडिशा भ्रमण प आये हैं। उन्होंने संबलपुर, पुरी व भुवनेश्वर में अनेक स्थानों का भ्रमण करने के साथ स्थानीय कला, संस्कृति, खान-पान आदि को नजदीक से देखा है। इस कार्यक्रम में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलधरन भी उपस्थित थे।