भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देश के अनुसार राज्य के 5-टी व नवीन ओडिशा के चेयरमैन वीके पांडियान ने शनिवार तड़के पुरी के श्रीमंदिर पहुंचकर परिक्रमा परियोजना की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने भक्तों के लिए व्यवस्थित दर्शन, भीड़ नियंत्रण तथा अनुशासित दर्शन के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देश दिया। पाण्डियान ने आज सुबह पांच बजे से सात बजे तक परिक्रमा परियोजना को देखने व समीक्षा करने के साथ-साथ श्रद्धालुओं के साथ बातचीत की।
इस समीक्षा के दौरान पांडियान ने दोलबेदी इलाके का त्वरित विकास, एमार मठ, पंजाबी मठ आदि का पुनरुद्धार के साथ-साथ परिक्रमा परियोजना के सामने के हिस्से के पेंटिंग का कार्य शीघ्र समाप्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। भक्तों के दर्शन को सुव्यवस्थित करने के लिए सिंहद्वार से मरिची कोट चौक तक बड़दांड के दोनों पास के वेंडिंग जोन को हटाकर उनका कहीं अन्य स्थान पर पुनर्वास करने के लिए परामर्श दिया। श्रीमंदिर के उत्तर व दक्षिण पार्श्व के लैंडस्कैपिंग का कार्य 9 दिसंबर तक समाप्त करने के लिए पांडियान ने निर्देश दिया। मेघनाद दीवार के पास के समस्त इलेक्ट्रिक कार्यों को शीघ्र समाप्त करने के लिए उन्होंने निर्देश दिया। इस दौरान पुरी के जिलाधिकारी, आईजी, एसपी, ओबीसीसी एमडी व अन्य एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित थे।