
भुवनेश्वर. भुवनेश्वर के रहनेवाले आकाश कुमार पाठक ने ओडिशा कोविद-19 के संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अपनी ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में कुल 5 लाख रुपये का चेक अंशदान के रुप में दिया. आकाश कुमार पाठक एक तरफ जहां अपने छात्र जीवन में केन्द्रीय विद्यालय के छात्र रह चुके हैं, वहीं भुवनेश्वर आईटीआर एल्यूमिनि के भी सदस्य हैं, जिनके पिताजी डा एके पाठक ओडिशा वन विभाग के एडिशनल पीसीसीएफ हैं. 5 लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में देने के उपरांत टाटा ऐडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, पैसिंजर डिविजन पुणे के एमडी आकाश कुमार पाठक ने बताया कि ओडिशा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक उनके रोल माडल हैं, जिन्होंने अपनी दूरदर्शिता से ओडिशावासियों को समय से पूर्व ही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से ओडिशावासियों को बचा लिया है.
Check Also
चक्रवात ‘मॉनथा’ को मुख्यमंत्री मोहन माझी ने की तैयारियों की समीक्षा
सरकार का लक्ष्य ‘शून्य जनहानि’ भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
