Home / Odisha / संबलपुर में रेल हादसा, एएमईएमयू पैसेंजर ट्रेन भैंस टकराई
संबलपुर में रेल हादसा

संबलपुर में रेल हादसा, एएमईएमयू पैसेंजर ट्रेन भैंस टकराई

  • एक डिब्बे के चार पहिए पटरी से उतरे

संबलपुर। संबलपुर में रेल हादसा होने की खबर है। बताया जाता है कि  सरला-संबलपुर रूट पर बुधवार शाम एक भैंस से टकराने के बाद एएमईएमयू पैसेंजर ट्रेन सरला के पास पटरी से उतर गई। ट्रेन के सामने अचानक एक भैंस ट्रैक पर आ गई। इस भैंस को टक्कर मारने के बाद 08169 झारसुगुड़ा-संबलपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल के एक कोच के चार पहिए पटरी से उतर गए। सूत्रों ने बताया कि हादसा शाम 06.25 बजे हुआ।

हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं थी। मीडिया को दिए गए बयान में संबलपुर रेलवे डिवीजन के पीआरओ ने कहा कि ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद किसी के घायल होने या हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

इस खबर को भी पढ़ेंः-कृपाजल महाविद्यालय को NAAC A+ ग्रेडिंग की मान्यता 

रेलवे ने मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। संबलपुर में रेल हादसा स्थल पर मरम्मत काफी तेजी की जा रही है। इस बीच संबलपुर के मंडल रेल प्रबंधक दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रैक बहाली के लिए राहत सामग्री लेकर एक दुर्घटना राहत ट्रेन चिकित्सा उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची गई थी। बहाली का काम शुरू कर दिया है।

Share this news

About admin

Check Also

ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर

जिला स्वैच्छिक बल का एक कमांडो घायल पैर में लगी दो गोलियां मालकानगिरि जिले में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *