बालेश्वर। रेमुणा बालगोपालपुर स्थित इमामी पेपर मिल्स ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए नवगठित जन्नी एसएसजी ग्रुप को 12 सिलाई मशीनें प्रदान की हैं। इस अवसर पर इमामी के वरिष्ठ अध्यक्ष आशीष अविनाश गुप्ता, महाप्रबंधक डॉ यूसुफ अल्ली सोलंकी, इमामी महिला क्लब अध्यक्ष वंदना गुप्ता, प्रशिक्षण केंद्र प्रशिक्षक हृषिकेश मिश्र, मिशन शक्ति जिला समन्वयक कार्तिक चंद्र नायक, ब्लॉक समन्वयक बंदिता बेहरा, पूर्व सरपंच देवब्रत माझी, रेणुका मणि आदि शामिल हुए। महिला सशक्तिकरण के लिए इमामी की ओर से एक साल पहले शुरू किए गए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में अब तक 50 महिलाओं को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अब तीसरे चरण में 25 और महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षित महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सिलाई मशीन उपलब्ध करायी जाती है। इस मशीन की मदद से प्रशिक्षित महिलाओं को विभिन्न प्रकार के परिधान समेत एक्सेसरीज बनाने की सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा महिलाएं इमामी कार्यकर्ताओं और स्कूली छात्रों के लिए कपड़े भी बना सकती हैं। इमामी के एजीएम और वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार पाढ़ी ने मंच का संचालन किया और धन्यवाद ज्ञापन दिया। डीजीएम देवब्रत होता, मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी निखिल रंजन दास सामंतराय, मानव संसाधन विभाग के विचित्र स्वाईं, जितेंद्र उपाध्याय, अक्षय किशोर दास आदि ने योगदान दिया।
Check Also
भुवनेश्वर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के जमाकर्ताओं का पैसा लौटाएगी ओडिशा सरकार
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने की घोषणा 1,542 मल्टीपर्पस प्राइमरी एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव्स की शुरुआत भुवनेश्वर। …