-
उच्च शिक्षा का पूरा खर्च सरकार करेगी वहन
भुवनेश्वर। अब राज्य़ सरकार अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं के उच्च शिक्षा का खर्च वहन करेगी। मुख्य़मंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना में उन्हें यह लाभ मिलेगा। वे मेडिकल व इंजीनियरिंग निशुल्क पढ़ाई कर सकेंगे। ओड़िया माध्य़म में पढ़ने वाले बच्चों को इस योजना में शामिल किया जाएगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा पत्र लिख कर सभी जिलाधिकारियों को सूचित किया गया है। इस योजना के तहत वार्षिक फीस, कोर्स फीस के साथ साछ पुस्तकों का खर्च व ट्यूशन फीस भी सरकार उठायेगी।