भुवनेश्वर – किसानों द्वारा टोकन सिस्टम के विरुद्ध जहां आंदोलन किया जा रहा है, वहीं राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री रणेन्द्र प्रताप स्वाईं ने कहा कि टोकन सिस्टम को वापस नहीं लिया जाएगा। पत्रकारों द्वारा इस संबंध में पूछे गये सवाल के उत्तर में उन्होंने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि टोकन सिस्टम के जरिये पारदर्शिता आएगी व किसानों को उनका हक उनके खाते में आसानी से पहुंचाया जा सकेगा । इसके लिए वह किसानों से अपील करते हैं इस व्यवस्था के साथ सहयोग करें। यदि व्यवस्था में कोई खामी है या फिर सुधार की आवश्यकता है, किसान उसे बतायें। राज्य सरकार उन सुझावों पर विचार करने के लिए तैयार है।
Check Also
दक्षिण एशिया संवाद में खाद्य नीति पर किया मंथन
आईएफपीआरआई और आईसीएआर ने पेश की 2025 ग्लोबल फूड पॉलिसी रिपोर्ट भुवनेश्वर। इंटरनेशनल फ़ूड …