बड़बिल। रांची के ताना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित वाको इंडिया चिल्ड्रेन कैडेट और जूनियर नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में केन्दुझर जिला के बड़बिल के खिलाड़ियों ने पांच स्वर्ण, चार रजत और चार कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में कुल 29 राज्यों के 29 राज्यों के 2300 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिसमें ओडिशा राज्य के 65 खिलाड़ियों ने प्रतिनिधित्व किया, जिनमें से 16 खिलाड़ी केंदुझर जिलों से थे और ओडिशा का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 13 पदक जीते। प्रतिभागियों में सारो माझी ने 36 किग्रा लो किक में स्वर्ण पदक, दिव्यांशी पंडा ने 18 किग्रा पॉइंट फाइट में स्वर्ण पदक और 18 किग्रा किक लाइट में रजत पदक, डेनियल टोपनो ने 45 किग्रा लो किक में स्वर्ण पदक, रोहित राजभर ने 57 किग्रा लो किक में रजत पदक, दीपक महंतो ने 54 किग्रा किक लाइट में कांस्य पदक, नवनीत प्रधान ने 47 किग्रा पॉइंट फाइट में कांस्य पदक, सौजन्य प्रधान ने 36 किग्रा किक लाइट में स्वर्ण पदक, अंशुमान प्रसाद ने 32 किग्रा किक लाइट में स्वर्ण पदक और 32 में रजत पदक जीता। पॉइंट फाइट, बिनीता यादव ने 45 पॉइंट फाइट में कांस्य पदक जीता। कोच अनीता गोप और वाको ओड़िशा कोच कोच मंजीत सिंह के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। मंगलवार शाम को टीम बड़बिल पहुंचने पर भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य सह बड़बिल ट्रक मालिक संघ महासचिव चंद्रगुप्त प्रसाद ने खिलाड़ियों का स्वागत किया एवं खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
