पुरी। श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक रंजन दास ने मंगलवार को बताया कि बहुप्रतीक्षित श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना इस अक्टूबर के अंत तक पूरी हो जाएगी। दास ने ओडिशा सरकार की अबध योजना पर एक समीक्षा बैठक के बाद यह जानकारी दी। पत्रकारों से बात करते हुए दास ने कहा कि इस बैठक का मुख्य एजेंडा परिक्रमा परियोजना था। अन्य चीजें जिन पर हमने चर्चा की, वे थीं रघुनंदन लाइब्रेरी, एसजेटीए कार्यालय, स्टाफ क्वार्टर, सेवायतों के लिए आवास योजना, श्रीमंदिर में सीसीटीवी की स्थापना। दास ने कहा कि हम इस साल अक्टूबर के अंत तक परिक्रमा परियोजना को पूरा करने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा जगन्नाथ मंदिर पुलिस (जेटीपी) के एक बैरक के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। इस साल जनवरी में ओडिशा के मुख्य सचिव ने कहा था कि परियोजना तीन महीने में पूरी हो जाएगी।
Check Also
केन्दुझर में पोल्ट्री से लदा वाहन पलटा
स्थानीय लोग मुर्गे ले जाने के लिए दौड़े भुवनेश्वर। केन्दुझर जिले के चिलदा के पास …