-
विस्तृत जांच के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
बारिपदा। मयूरभंज जिले के राधो स्थित लुइपा डिग्री कॉलेज में एक छात्र की अनुपस्थिति में उसका पेपर लिखती एक महिला लेक्चरर को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना अब शहर में चर्चा का विषय बन गई है।
गिरफ्तार महिला लेक्चरर की पहचान तुलिका आशा के रूप में हुई है। बताया गया है कि जूलॉजी विभाग का चौथा सेमेस्टर 27 जुलाई, 2023 को आयोजित किया गया था। छात्रों में से एक छात्र अनुपस्थित था। आरोप है कि महिला लेक्चरर ने न सिर्फ अनुपस्थित छात्र की ओर से उत्तर पुस्तिका लिखी, बल्कि परीक्षा नियंत्रक के फर्जी हस्ताक्षर भी किया।
मामला सामने आने के बाद कॉलेज के प्रिंसिपल ने संबंधित लेक्चरर को कारण बताओ नोटिस जारी की थी। बाद में घटना के संबंध में उदला पुलिस स्टेशन में एक औपचारिक शिकायत दर्ज की गई है।
कॉलेज के प्रिंसिपल गौरांग महापात्र ने कहा कि एक निरीक्षक ने 27 जुलाई को महिला व्याख्याता को एक अनुपस्थित छात्र के लिए परीक्षा देते हुए पकड़ा था। यह पाया गया है कि व्याख्याता ने 26 जुलाई को भी परीक्षा दी थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने विस्तृत जांच के बाद महिला लेक्चरर को गिरफ्तार कर लिया है।